ऑटो में मिला सड़ी सुपारी का जखीरा। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 की टीम ने गश्त के दौरान एक ऑटो से 25 बोरी सुपारी जब्त की। यह कार्रवाई मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे लकड़गंज पुलिस थाने की सीमा के भीतर टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सतीश भारत पाल उम्र 30 गरीब नवाज नगर, यशोधरा नगर निवासी और कमल ढींगरा नेताजी नगर, यशोधरा नगर निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की एक टीम लकड़गंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गश्त कर रही थी। इसी बीच टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर एक संदिग्ध ऑटो देखा गया। पुलिस ने ऑटो में भारी मात्रा में बोरे भरे देखकर ऑटो चालक सतीश पाल को रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 50-50 किलोग्राम वजन के 25 बोरे मिले। जब बोरों को खोला गया तो उसमें सड़ी सुपारी बरामद हुई।
अपराध जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पूछताछ में सतीश ने बताया कि यह माल कमल ढींगरा का है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन यानी एफडीए को बताया गया कि सुपारी खराब गुणवत्ता की है और मनुष्यों के लिए हानिकारक हो सकती है। एफडीए ने परीक्षण के लिए बोरे से सुपारी के नमूने ले लिए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुपारी और ऑटो पुलिस की हिरासत में हैं।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल, सहायक पुलिस आयुक्त निसार तंबोली, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय पाटिल, पुलिस उपायुक्त राहुल माकनीकर और सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) अभिजीत पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अनिल ताकसांडे, पीएसआई मधुकर काठोके, एएसआई ईश्वर खोरडे, मिलिंद चौधरी, हवालदार विजय श्रीवास, मुकेश राउत, विनोद गायकवाड़, भूषण भगत, दीपक दासरवार, दीपक लकड़े, जितेश रेड्डी, संतोष चौधरी, विशाल रोकड़े ने की।