गैंगस्टर जग्गू की मां और जग्गू (फोटो-सोशल मीडिया)
चंडीगढ़ः पंजाब के गुरुदासपुर में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। गुरुवार की रात 9 बजे जग्गू की मां हरजीत कौर और बॉडीगार्ड करणवीर सिंह के घर के बाहर कार में बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलीबारी में 52 वर्षीय गैंगस्टर जग्गू की मां और 29 वर्षीय बॉडीगार्ड करणवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरों के निशाने पर करणवीर सिंह था। जबकि हमले में जग्गू की मां को 6 गोलियां लगी और करणवीर को चार गोलियां लगी हैं। गोली लगने के बाद जग्गू की मां हरजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंश बिश्नोई गैंग के विरोधी बंबीहा गैंग के 3 गैंगस्टरों ने ली है। इनमें से 2 गैंगस्टर हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस इस घटना को गैंगवार के तौर पर देख रही है। गैंगस्टरों द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट में बदला लेने की बात कही गई है। पुलिस के मुताबिक जग्गू पंजाब में लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। उसका कई विरोधी गैंग से टकराव है।
घर के बाहर गाड़ी में मौजूद थी गैंगस्टर की मां
घटना गुरुवार की रात करीब 9 बजे की है। बटाला के अर्बन एस्टेट में हरजीत कौर और करणवीर गाड़ी में कहीं गए थे। वापस लौटकर घर के बाहर गाड़ी खड़ी ही हुई कि इतने में दो बाइक सवार आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर करणवीर था और उसके साथ वाली सीट पर हरजीत कौर बैठी थीं। हमला करने के बाद हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।
यूपी में मोहब्बत की साजिश बनी मौत की वजह, CCTV ने खोल दी असली पटकथा
बाटाला पुलिस ने दोनों को पहुंचाया अस्पताल
वारादात को लेकर बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने बताया कि रात करीब 10 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। करणवीर के परिजनों से बयान लिए जा रहे हैं।
हरियाणा के गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
हरियाणा के 2 कुख्यात गैंगस्टरों प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने बटाला में करणवीर और जग्गू भागवापुरिया की मां के कत्ल की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक इस कत्ल में प्रभू दासुवाल के अलावा डोनी बल, बिल्ला मांगा, और कौशल चौधरी शामिल थे। इस पोस्ट में आगे लिखा है कि आज हमने इसे मार कर अपने भाई गोरे बरयाड़ की हत्या का बदला लिया।