
दिल्ली डबल मर्डर के आरोपी का UP में एनकाउंटर, यूपी STF और दिल्ली पुलिस ने मिलकर किया ढेर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा यूपी एसटीएफ ने एक जॉइंट ऑपरेशन में कुख्यात बदमाश सोनू मटका को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर आज सुबह मेरठ के टीपी नगर इलाके में हुआ। सोनू मटका दीपावली के दिन हुए दिल्ली के फर्श बाजार डबल मर्डर मामले का मुख्य आरोपी था। जिस पर डेढ़ लाख का इनाम भी था।
स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा ने इस मामले पर बताया कि सेल की टीम को मेरठ-बागपत रोड पर सोनू मटका के होने की खबर मिली थी। जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा यूपी एसटीएफ ने जाल बिछाया। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की बदमाश सोनू मटका ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से लगभग 12 राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में सोनू मटका गंभीर रूप से घायल हो गया तथा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सोनू मटका उर्फ अनिल दिल्ली तथा यूपी का शातिर अपराधी था। जो की हाशिम बाबा गैंग से भी जुड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या, डकैती और लूटपाट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस के अनुसार, 31 अक्टूबर 2024 दीपावली के दिन दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में रात को आकाश शर्मा तथा उनके भतीजे ऋषभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
देश की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस हत्या कांड में आरोपी सोनू मटका फरार चल रहा था। पुलिस की माने तो सोनू मटका ने यह डबल मर्डर गैंगस्टर राशिद केबल वाला जो इस समय विदेश में मौजूद है उसके कहने पर यह किया था। राशिद केबल वाले की आकाश शर्मा से पहले से दुश्मनी थी। इसी की वजह से राशिद ने सोनू से आकाश शर्मा की हत्या करवा दी।






