बुर्का पहनकर आया कातिल 19 साल की नेहा को छत से फेंककर मारा (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक खौफनाक वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया है। एक 19 साल की लड़की नेहा को छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि एक युवक बुर्का पहनकर नेहा के घर में घुसा और बहस के बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया। यह पूरी घटना नेहा के पिता की आंखों के सामने घटी। पुलिस ने इस मामले को हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को 23 जून की सुबह 8:30 बजे सूचना मिली थी कि अशोक नगर इलाके में एक लड़की छत से गिर गई है। घायल नेहा को उसके पिता ने तत्काल जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआत में यह हादसा लग रहा था, लेकिन जब पिता ने अपनी गवाही में बताया कि उन्होंने एक युवक को गला दबाते और फिर नेहा को छत से फेंकते हुए देखा, तो मामला हत्या में बदल गया।
आरोपी बुर्का पहनकर घर में दाखिल हुआ
नेहा के पिता के अनुसार, “मेरी बेटी छत पर पानी भरने गई थी, तभी मैंने देखा कि एक आदमी बुर्का पहनकर छत पर मौजूद था। उसका चेहरा खुला हुआ था और वह नेहा का गला दबा रहा था। जब मैंने देखा, तो उसने घबरा कर नेहा को छत से फेंक दिया और मुझे धक्का देकर भाग गया।” इस बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी और मामला IPC की धारा 109(1)/351(2) BNS के तहत दर्ज कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ना अपराध से छूट नहीं देता: सुप्रीम कोर्ट की दो-टूक टिप्पणी
आरोपी की पहचान और पुलिस की कार्रवाई
जांच में सामने आया कि आरोपी युवक का नाम तौफीक है और वह नेहा को पहले से जानता था। पुलिस को मिले शुरुआती सबूतों और सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान हुई है। माना जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश या संबंध के चलते यह हत्या की गई। आरोपी अभी फरार है लेकिन दिल्ली पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। नेहा के पिता ने भावुक होकर कहा, मेरी बेटी को मेरी आंखों के सामने मार डाला गया। हम चाहते हैं कि आरोपी जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसे कड़ी सजा मिले।