कॉन्सेप्ट इमेज
Brother-In-Law Murdered Sister-In-Law: दिल्ली के ख्याला में पति ने अपनी पत्नी को किसी दूसरे आदमी के साथ भागने में मदद करने के आरोप में अपनी भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। साथ ही आरोपी ने अपनी भतीजी की उंगली काट दी और एक अन्य रिश्तेदार पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान नुसरत (39) के रूप में हुई है, जबकि अकबरी (42) और नुसरत की बेटी सानिया (20) घायल हो गयी है, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नुसरत बाउंसर के रूप में काम करती थी। उन्होंने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता उस्मान (19) ने पुलिस को बताया कि आरोपी इस्तेखार अहमद उर्फ बब्बू (49) ने घर के अंदर महिला और उसकी बेटी पर हमला किया था।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के लोनी का निवासी बब्बू सुबह करीब सात बजे घर पहुंचा था और उस समय नुसरत सो रही थी। पुलिस ने बताया कि उसने एक नया खरीदा हुआ धारदार हथियार टिफिन बॉक्स में छिपा रखा था। जब नुसरत उठी और उसे चाय दी तो उसने कथित तौर पर हथियार निकाला और उसकी छाती और गर्दन पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब महिला की बेटी बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने उसकी एक अंगुली काट दी और नुसरत की बड़ी भाभी अकबरी के सिर और गर्दन पर वार किया।
शुरूआती जांच से पता चला है कि, व्यक्ति को संदेह था कि नुसरत और उसकी पत्नी के अन्य रिश्तेदारों ने उसकी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ भागने में मदद की है। नुसरत का पति जेल में बंद हैं, इसलिए वह अपने परिवार में कमाने वाली इकलौती महिला थी और उसकी चार बेटियां हैं। बाउंसर के रूप में काम करने से पहले, वह एक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में काम करती थीं।
ये भी पढ़ें : FIR हुई रद्द…लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने सुना दी हैरतअंगेज सजा! जज का तर्क बना चर्चा का विषय
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब आठ बजकर पांच मिनट पर ख्याला के जेजे कॉलोनी में हत्या की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां नुसरत को घर की दूसरी मंजिल पर मृत पाया गया, जबकि दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया।” उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी को परिवार के सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस टीम को सौंप दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अपराध के मकसद का पता लगाया जा रहा है।” पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराध एवं फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।