गिरफ्तार चोर व जब्त सामान (फोटो नवभारत)
Wardha Theft Arrested: वर्धा शहर थाने के डीबी दल ने शातिर चोर को हिरासत में लिया। आरोपी मंदिर से दानपेटी चोरी, दो मकानों में सेंध लगाने व दोपहिया चोरी कुल चार प्रकरणों में लिप्त बताया गया। उससे वाहन सहित चोरी के आभूषण व नकद बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार सातपुते लेआउट निवासी खुशाल तिजारे ने शिव मंदिर की दानपेटी से 10 हजार नकद चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी। इसके आधार पर डीबी दल के प्रशांत वंजारी ने थानेदार संतोष ताले के निर्देश पर चोर की खोज शुरू की।
खुफिया जानकारी पर बोरगांव मेघे निवासी यशवत रामा दांडेकर (19) को हिरासत में लिया गया। उसने मंदिर में चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उसका तीन दिन का पीसीआर हासिल किया। सख्ती बरतने पर अन्य तीन मामले उजागर हुए हैं। बोरगांव में ही दो मकानों में सेंध लगाने व एक वर्ष पहले धुनिवाले मठ से दोपहिया चोरी की बात स्पष्ट हुई।
मंदिर चोरी के मामले में उससे 2,380 रुपए नकद जब्त किए गए। रमेश वांदिले के मकान में चोरी प्रकरण में बर्तन, कान के टॉप्स 20 हजार का माल जब्त किया गया। मंगेश झाडे के मकान में चोरी प्रकरण में सोने की अंगूठी व चांदी का सिक्का 12,500 रुपयों का माल जब्त किया गया। मिलिंद थोटे की दोपहिया क्र. एमएच 32 आर 6015 जब्त की गई। चारों प्रकरण में कुल 49 हजार 880 रुपयों का माल बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें:- नागपुर मनपा की अनोखी पहल: निजी जमीन खरीदकर गरीबों को देगी पट्टा, 316 परिवारों का सपना होगा पूरा
इस कार्रवाई को एसपी अनुराग जैन, एएसपी सदाशिव वाघमारे, डीवाईएसपी प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में थानेदार संतोष ताले के निर्देश पर डीबी दल के पीएसआई शरद गायकवाड, पुलिस हवलदार प्रशांत वंजारी, नरेंद्र कांबले, कर्मी वैभव जाधव, श्रावण पवार और चालक पीएसआई गजानन जाचक ने अंजाम दिया। आगे की जांच वंजारी कर रहे हैं।