बॉलीवुड पर खुद का राज चाहता है लॉरेंस बिश्नोई
मुबंई : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बिश्नोई गैंग को बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड पर राज पंसद नहीं आ रहा था। लॉरेंस अब अंडरवर्ल्ड को दूर कर बॉलीबुड पर खुद राज करना चाहता है। विदेश में बैठे गोल्डी बरार ने बाबा सिद्दीकी हत्या के आदेश दिए थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या में गिरफ्तार किया गया युवक गुरमेल बलजीत सिंह गोल्डी बरार का खास गुर्गो है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये बात सामने आ रही है कि एनसीपी नेता को मारने चार शूटर गए थे। मुंबई पुलिस ने झज्जर, हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह, (23) और गांव गडारी, थाना कैसरगंज, बहराईच यूपी निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें यूपी का तीसरा शूटर और पंजाब के जालंधर का अख्तर फरार है। मुंबई पुलिस ने अख्तर के पंजाब व यूपी में कई जगह दबिश दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम पंजाब व दूसरी यूपी में दबिश दे रही है।
गोल्डी से सीधा संपर्क में रहता था अख्तर
अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। गोल्डी बरार भी यही का रहने वाला है। एक बार अख्तर के पिता का किसी से झगड़ा हुआ था। जब गोल्डी ने उसे कहा था कि वह उसके पिता के बदला लेने में सहायता करेगा। पिता की हत्या का बदला लेने के बाद बाद अख्तर गोल्डी के लिए काम करने लगा। वह गोल्डी के संपर्क में लगातार रहता था।
बॉलीवुड पर खुद का राज चाहता है लॉरेंस बिश्नोई
गुजरात जेल में बंद लॉरेंस बिश्रोई बॉलीबुड़ पर अंडरवर्ल्ड के राज व खौफ को पूरी तरह खत्म करना चाहता है। ऐसे में जो फिल्म जगत में पैठ रखता है और किसी तरह के केसों को निपटाते हैं तो लॉरेंस को लगता है कि वह अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं। लॉरेंस अब बॉलीवुड पर खुद राज करना चाहता है, ताकि उसे मोटी रकम मिल सके।