घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (सौजन्य सोशल मीडिया)
32 Lakhs Looted In Gwalior : ग्वालियर में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। बुधवार को ग्वालियर शहर में एक शराब कारोबारी के मुनीम से बदमाशों ने सरेआम कट्टे की नोंक पर 32 लाख लूट रफूचक्कर हो गए। इतनी बड़ी वरदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित कोटेश्वर मंदिर के पास की है, यहां जब ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर क्षेत्र में रहने वाले शराब कारोबारी विनोद शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह पैसों से भरा बैग लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। उसी दौरान बीच रास्ते में बदमाशों ने मुनीम को रोका और सरेआम कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा थैला लूटकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और वरदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है।
दिनदहाड़े हुई लूट की बड़ी घटना की सूचना पर ग्वालियर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और मौका मुआयना किया। आईजी अरविंद सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि विनोद शिवहरे शराब का कारोबार करते हैं। विनोद शिवहरे ने सुबह 10:30 बजे अपने मुनीम आशाराम को 32 लाख रुपये कैश दिया था जिसे वो अपनी एक्टिवा में आगे रखकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। तभी बाइक सवार बदमाश आए और पैसों से भरा बैग लूटकर भाग गए।
यह भी पढ़ें : ओडिशा में एक और आत्मदाह, प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से तंग थी छात्रा; 25 दिनों में तीसरी घटना
आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि वारदार को देखकर ऐसा लग रहा है कि लूटेरों ने पहले से ही रेकी कर रखी थी। उन्होंने कहा कि मुनीम से एसपी पूछताछ कर रहे हैं। मुनीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी। साथ ही हम इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जाएगी