बैंक और लूट का आरोपी मैनेजर (फोटो-सोशल मीडिया)
विजयपुरा: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में केनरा बैंक की मनागुली शाखा से 53.26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने और नकदी की कथित लूट के सिलसिले में 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये गिरफ्तारियां तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद की गईं, जिन्हें पिछले महीने हिरासत में लिया गया था। इनमें पूर्व शाखा प्रबंधक विजयकुमार मिरियाला भी शामिल है।
विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निम्बार्गी ने बताया कि गिरफ्तारियों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है। पुलिस ने अब तक 39.26 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की है, जिसमें 39 किलोग्राम पिघला हुआ सोना, 1.16 करोड़ रुपये नकद और पांच कारें शामिल हैं। इतनी बड़ी चोरी से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था।
यह चोरी 25 मई को बसवनबागेवाड़ी तालुका स्थित बैंक की मनागुली शाखा में हुई, जहां मिरियाला पहले शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत था। पहचान छिपाने के लिए, आरोपियों ने बैंक का सीसीटीवी नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर (एनवीआर) भी चुरा लिया। इस वजह से इतनी बड़ी चोरी पकड़ने में पुलिस को संघर्ष करना पड़ गया। हालांकि काफी कोशिश के बाद पुलिस को पहली लीड एक कार की शक्ल में मिलती है। इस कार का कैनरा बैंक से कोई लेना देना नहीं था। लेकिन बैंक में हुई चोरी से कुछ घंटे पहले और चोरी के कुछ घंटे बाद ये कार बैंक के आसपास ही मंडराती नजर आई थी।
ये भी पढ़े: दशकों पुरानी घटना, महीनों की रणनीति; पकड़े गए कोयंबटूर सीरियल बम धमाकों के आतंकी
निम्बार्गी के अनुसार, बैंक लॉकर से 53.26 करोड़ रुपये मूल्य का कीमती सामान लूट लिया गया, जिसमें सोने के आभूषण और 5.2 लाख रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 39 किलो पिघला हुआ सोना और आभूषण बरामद किए। इसके अलावा 1.16 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए। एसपी ने कहा, “पंद्रह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 39.26 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की गई है। शुरुआत में केनरा बैंक के अधिकारियों ने बताया कि 58.97 किलोग्राम (कुल वजन) सोने के आभूषण चोरी हो गए थे। बैंक अधिकारियों द्वारा सत्यापन करने पर शुद्ध वजन 40.7 किलोग्राम होने की पुष्टि हुई।
-एजेंसी इनपुट के साथ