
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
CG Triple Murder: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में बुधवार देर रात एक फार्महाउस में सनसनीखेज तिहरा हत्याकांड हुआ। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन और उनके दो साथियों की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यह सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। यह वारदात कोरबा शहर के बाहरी इलाके में स्थित स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन के फार्महाउस में हुई। पुलिस को बुधवार देर रात इस तिहरे हत्याकांड की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल पर कुल तीन लोगों के शव मिले हैं।
मृतकों में स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक, और बिलासपुर का एक अन्य युवक शामिल थे। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि सभी पीड़ितों की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या की गई है। तीनों की गला दबाकर बेरहमी से हत्या की गई है। हत्या के तरीके से यह साफ है कि इसे बेहद क्रूरता से अंजाम दिया गया है। इस तिहरे हत्याकांड ने पूरे शहर में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। तीनों शव बेतरतीब तरीके से फार्महाउस में पड़े हुए थे।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और सबसे पहले घटना स्थल को सील कर दिया गया है। पुलिस अब फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी संदिग्धों से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का यह मानना है कि जल्द ही इस बर्बरता से किए गए हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: 10 साल जेल से लेकर 50000 जुर्माना तक…कर्नाटक हेट स्पीच बिल क्या है? जिस पर मचा है सियासी बवाल
मृतकों के शवों को अब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से हत्या के समय और तरीके से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। इस वारदात के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे आपसी रंजिश या फिर व्यवसायिक दुश्मनी (बिजनेस राइवलरी) से जोड़कर देख रही है। मामले में तंत्र-मंत्र का भी शक जताया जा रहा है।






