रायगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या (सोर्स- सोशल मीडिया)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के चार लोगों के शव एक घर में दफनाए हुए मिले। इस मास मर्डर ने की वजह से न केवल रायगढ़ जिले, बल्कि पूरे सूबे में हड़कंप मच गया।
पूरी घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव की है। जहां राजीव नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर उनके शव घर में दफना दिए गए। वारदात का पता तब चला जब आसपास के लोगों को बंद घर से तेज बदबू आने की शिकायत की। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक बुधराम के परिवार के चार लोग पिछले कई दिनों से गुमशुदा थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर खोलकर देखा तो कमरे के भीतर दीवारों और फर्श पर जगह-जगह खून के छींटे पड़े हुए थे। जिसके बाद पता यहां किसी वीभत्स वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह से घेर लिया है। डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है। मृतकों की पहचान बुध राम, पत्नी सहोद्रा और उनके बच्चे अरविंद और शिवांगी के रूप में हुई है।
इस घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे। बदबू और खून के धब्बों ने पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि घर कई दिनों से बंद था और लगातार आ रही बदबू ने उनका जीना मुश्किल कर दिया था।
जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे परिसर को सील कर दिया गया है और पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है। अधिकारी खुद जांच पर नजर रख रहे हैं ताकि किसी भी सबूत से छेड़छाड़ न हो सके।
यह भी पढ़ें: रायपुर का बेबीलोन टावर आधी रात को धुआं-धुआं, 7 मंजिला इमारत में भड़की आग; 90 मिनट चला तांडव
इस सनसनीखेज घटना का पूरा सच फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। पुलिस का कहना है कि जब तक शव को निकालने और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहना संभव नहीं है।