डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा, फोटो- सोशल मीडिया
Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई है। सुकमा के डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा का दुर्ग से 80 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद एक रिटायर्ड फौजी ने उन्हें उनकी सरकारी गाड़ी में चाकू मार दिया। महिला के साथ मिलकर रची गई इस साजिश के पीछे पुरानी रंजिश है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सुकमा के डिप्टी एसपी (Dy-SP) तोमेश वर्मा पर जानलेवा हमला किया गया। जांच में पता चला है कि आरोपी रविशंकर साहू, जो एक रिटायर्ड फौजी है, ने एक महिला के साथ मिलकर 19 दिसंबर को इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने दुर्ग से सुकमा तक लगभग 80 किलोमीटर तक डिप्टी एसपी की सरकारी गाड़ी का पीछा किया। शुरुआती जांच बताती है कि घटना अधिकारी की सरकारी गाड़ी के अंदर ही हुई। आरोपियों ने बंदूक दिखाकर डिप्टी एसपी को डराया और उन्हें करीब दो घंटे तक गाड़ी चलाने पर मजबूर किया। जब गाड़ी दंतेवाड़ा में एक टीवीएस शोरूम के पास पहुंची, तो साहू ने अचानक चाकू निकालकर अधिकारी के चेहरे और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी फौजी और महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया।
शुरुआती जांच में इस हमले का तार एक पुराने और गंभीर कानूनी विवाद से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावर महिला ने दिसंबर 2024 में दुर्ग के मदन मोहन पुलिस स्टेशन में डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि अगस्त 2024 में अधिकारी ने महिला के घर में घुसकर उसका यौन उत्पीड़न किया था। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है, और माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: अगर अरावली नहीं रही तो क्या होगा? SC के फैसले के बाद लोगों में उबाल क्यों है? जानिए सबकुछ
हमले में घायल डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा को तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पहलुओं पर जांच तेज कर दी है। पुलिस अब फोरेंसिक साक्ष्य और तकनीकी सबूत इकट्ठा कर रही है ताकि घटनाओं के सही क्रम और हमले के पीछे के सटीक मकसद को समझा जा सके। आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इस बात की जांच हो रही है कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।
मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार को घेरते हुए लिखा-
भयभीत छत्तीसगढ़! अब तो प्रदेश के ये हालात हो चुके हैं कि खुद पुलिस ही असुरक्षित है. दंतेवाड़ा में उप पुलिस अधीक्षक(DSP) तोमेश वर्मा जी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है, मीडिया से आ रही जानकारियों के अनुसार हमलावरों ने 80 किलोमीटर तक तोमेश जी का पीछा कर हमला किया, जो बताता है कि… pic.twitter.com/nCjLmto6qn — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2025