
एसएससी जीडी भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
SSC GD Constable Recruitment 2026: कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स परीक्षा 2026 में राइफलमैन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत कुल 25487 पदों पर भर्ती की जाएगी।
एसएससी डीजी कांस्टेबल की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है। जहां जीडी कांस्टेबल की बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन 2026 जारी कर दिया गया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों को बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी आदि फोर्स में जाना है उनके लिए यह अच्छा अवसर है जिसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए। 1 जनवरी 2026 से पहले जिन्होंने 10वीं पास की है वह जीडी की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास एनसीसी सर्टिफिकेट है तो आप फॉर्म भरते समय इसे भी लगा सकते हैं जिससे आपको परीक्षा के अंकों में बोनस मिल सकता है।
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिल सकती है। पुरुषों की हाइट 170 सेमी और महिलाओं की हाइट 157 सेमी तक हो। पुरुष उम्मीदवार का सीना 80 सेमी और 5 सेमी का अतिरिक्त फुलाव हो।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र पुलिस के 15631 पदों पर आवेदन का अंतिम मौका, इस तारीख तक करें अप्लाई
दौड़ की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किमी दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी है और महिलाओं को 1.6 किमी दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी।
एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके कांस्टेबल डीजी परीक्षा 2026 की लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसकी कॉपी सुरक्षित रख लें।






