यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
UPSC EPFO Recruitment 2025: यूपीएससी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लिए कुल 230 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ईपीएफओ के कुल 230 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है तथा जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया जायेगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ईपीएफओ भर्ती के लिए 29 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2025 तय की गई है। फिलहाल परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है।
अगर आप ईपीएफओ की परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए जनरल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 200 रुपए देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार बिना फीस के आवेदन कर सकते हैं। अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
यूपीएससी द्वारा एनफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट अफसर के लिए पदों की संख्या 156 निर्धारित की गई है जिसमें सामान्य वर्ग -78, ईडब्ल्यूएस-1, ओबीसी-42, एससी-23, एसटी-12 और पीडब्ल्यूबीडी -9 पदों की संख्या आरक्षित है। इसके लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक की डिग्री हासिल होनी चाहिए।
वहीं, असिस्टेंट प्रोविडेंट फण्ड कमिश्नर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 निर्धारित किया गया है और इसमें कुल 74 पद पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसके अंतर्गत सामान्य-32, ईडब्ल्यूएस-7, ओबीसी-28, एससी-7 और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 3 पद आरक्षित हैं। इसके लिए आवेदकों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें:- बिहार पुलिस में ड्राइवर के पदों पर 4 हजार से अधिक वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
यूपीएससी द्वारा ईपीएफओ की भर्ती प्रक्रिया चरणों से होकर गुजरेगी। जिसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई होंगे और अंत में चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।
अगर आप ईपीएफओ में भर्ती देख रहे हैं तो आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, काले या नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर होने चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही उच्च शैक्षणिक योग्यता मान्य होगी लेकिन उसके साथ प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। साथ ही अभ्यर्थी के पास जाति प्रमाण पत्र, पहचान के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होने चाहिए।