प्रतीकात्मक तस्वीर
Uppsc Ro Aro Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रीलिम्स परीक्षा रविवार 27 जुलाई 2025 को प्रदेशभर के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक होगी। वहीं परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर है।
बता दें कि, प्रदेश के 2382 केंद्रों में सहायक अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 8 बजे से प्रवेश देना शुरू किया गया और 8:45 बजे के बाद एंट्री पूरी तरह से बंद कर दिया गया। परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कोर्ट, दो पासपोर्ट साइज फोटो और अनिवार्य दस्तावेज लाना आवश्यक रहेगा। बिना वैध दस्तावेज के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा केंद्रों में 1 घंटा 30 मिनट पहले प्रवेश शुरू हुआ और परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के केंद्रों में आयोजित हो रही सहायक अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आला अधिकारी समय समय पर परीक्षा केंद्रों का जाएजा ले रहें है। सहायक अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए है। वहीं सहायक अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रीलिम्स परीक्षा में हर परीक्षा केंद्र में दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। जिनमें से एक सेक्टर व दूसरे स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे।
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh: The UPPSC RO-ARO Preliminary examination is being conducted across the state. Police remain on high alert pic.twitter.com/ggg5N6Xkas — IANS (@ians_india) July 27, 2025
यह भी पढ़ें: IB में सिक्योरिटी असिस्टेंट के 4987 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
यूपीपीएससी RO और ARO प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होंगे। जिसमें पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। जिसमें 140 अंकों के 140 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटों की होगी। वहीं दूसरा पेपर समान्य हिंदी को होगा। इसमें सामान्य शब्द ज्ञान एंव व्याकरण से संबंधित 60 अंकों के 60 सवाल आएंगे। दोनो पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। कुल मिलाकर RO और ARO प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी। प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी सहायक अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।