यूपीपीएससी लेक्चरर भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
UPPCS Lecturer Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें इंजीनियरिंग, तकनीकी, ऑर्किटेक्चर और गैर इंजीनियरिंग विषयों पर कुल 513 पदों पर भर्ती होगी। अगर आप लेक्चरर बनना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका हो सकता है।
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। जहां पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के कुल 513 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इंजीनियरिंग से लेकर नॉन इंजीनियरिंग सब्जेक्ट तक हर क्षेत्र में योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 2 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में योग्यता सब्जेक्ट्स के अनुसार तय की गई है। भर्ती में इंजीनियरिंग टेक्निकल सब्जेक्ट्स के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से BE, B.Tech, BS या B.Arch की डिग्री होनी जरूरी है। नॉन इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्स के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश और मैथमेटिक्स से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री अनिवार्य है।
इसके अलावा टेरिटोरियल आर्मी में 2 साल की सेवा देने वालों को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- बिहार में स्पेशल टीचर के 7279 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब तक कर पाएंगे आवेदन
यूपीपीएससी के पॉलिटेक्निक लेक्चरर को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसके आधार पर लेक्चरर की सैलरी 56100 रुपए से 182400 रुपए तक सैलरी होगी। इसके अलावा डीए, एचआरए, मेडिकल और अन्य सरकारी सुविधाएं भी अलग से मिलेगी।
इस भर्ती में सलेक्शन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। पहले लिखित परीक्षा, दूसरा इंटरव्यू और तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। लिखित परीक्षा में कुल 250 प्रश्न होंगे जो 750 अंक का है।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें और फिर टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट वाली भर्ती को सेलेक्ट करें। इसके बाद अप्लाई वाली लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन करें। अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करें और एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।