UP PET 2025 Result जारी, फोटो- सोशल मीडिया
UP PET 2025 Result: यूपीएसएसएससी ने पीईटी-2025 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है। यह परिणाम तीन साल के लिए मान्य होगा। अब समूह ‘ग’ के 44,778 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है, जिनमें लेखपाल के सर्वाधिक 7,994 पद हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) का परिणाम मंगलवार, 10 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया। इस परिणाम के जारी होते ही राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के 44,778 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है। आयोग अब जल्द ही इन भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाल कर आवेदन लेगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) का परिणाम घोषित कर दिया है। सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख से तीन साल के लिए मान्य रहेगा। आपको बता दें कि पीईटी-2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में 1,479 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा के लिए 25,31,996 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 19,43,171 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस परीक्षा परिणाम को मंजूरी दी गई थी।
पीईटी स्कोर के आधार पर, अब उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को विभिन्न भर्तियों के तहत कुल 44,778 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मिल चुका है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
इस बार सबसे अधिक प्रस्ताव लेखपालों की भर्ती के लिए प्राप्त हुए हैं। आयोग को लेखपाल के 7,994 पदों के प्रस्ताव मिले हैं,। इसके अलावा, अन्य प्रमुख पदों में तकनीकी सेवा के 5,431, कनिष्ठ सहायक के 4,582, और अधिशासी अधिकारी के 320 पदों के प्रस्ताव आयोग को मिल चुके हैं,। अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां मत्स्य अधिकारी (105), होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (397), कंपाउंडर (560), और आबकारी सिपाही (564) के लिए भी होंगी।
पीईटी स्कोर एक स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम है। पीईटी परिणाम के बाद, आयोग अलग-अलग भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को संबंधित भर्ती की मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट या शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब दिल्ली को छू भी नहीं पाएंगे दुश्मन, सुरक्षा की ऐसी जबरदस्त व्यवस्था कि हवा में ही नष्ट होंगे हमले
आयोग के अधिकृत मोबाइल ऐप पर भी यह स्कोर उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार, परीक्षा के दौरान 41 अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट में प्रश्न पुस्तिका क्रमांक गलत अंकित होने के कारण उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है। वहीं, 517 अभ्यर्थियों को शर्तों के आधार पर अस्थायी अनुमति दी गई है।