यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षकों के 7 हजार से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 से ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश में स्नातक शिक्षक की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड शिक्षक के कुल 7466 रिक्त पदों को भरने हेतु अधिसूचना जारी की है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में सम्मिलित होना चाहते हैं वे 28 जुलाई यानी आज से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 है तो इससे पहले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करें। इसमें पुरुष शिक्षकों के लिए 4860 पद, महिला शिक्षक के लिए 2525 पद और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 81 पद आरक्षित हैं।
अगर आप उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड शिक्षक के पद पर भर्ती देख रहे हैं, तो इसके लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से बीएड डिग्री या समकक्ष योग्यता के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:- IB में सिक्योरिटी असिस्टेंट के 4987 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड शिक्षकों के लिए आवेदन फीस 125 रुपए है जो सिर्फ जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए है। इसके अलावा एससी/एसटी वर्ग के लिए यह 65 रुपए है। वहीं, पीएच उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 25 रुपए तय किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान आदि से कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आवेदन के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।