Representative Image
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) यानी UP बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (Result) का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे छात्रों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। क्योंकि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल यानी आज जारी किया जाएगा।
कितने बजे जारी होगा रिजल्ट?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रिजल्ट आज दोपहर डेढ़ बजे जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए यूपीएमसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in और यूपी रिजल्ट upresults.nic.in की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 दिनांक 25/04/2023 दिन मंगलवार अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा pic.twitter.com/0D5qyrpcEr
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) April 24, 2023
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
बता दें कि रिजल्ट जारी होने से पहले ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों और अभिभावकों को सावधान भी किया है। परिषद ने एक ट्वीट के माध्यम से अपील की, बोर्ड परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर पैसों की मांग करने वाले ठगों की फोन कॉल से सावधान रहें। अपनी सतर्कता और आपके सहयोग से हम इन अराजक तत्वों के किसी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।
बोर्ड परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर पैसों की मांग करने वाले ठगों की फोन कॉल से सावधान रहें। अपनी सतर्कता और आपके सहयोग से हम इन अराजक तत्वों के किसी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। pic.twitter.com/qhOP7xANxP
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 7, 2023
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक और 16 फरवरी से 04 मार्च, 2023 तक कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। जिसमें इस साल, कुल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए नामांकन किया था।