एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
SBI SCO Recruitment 2025: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए खास अवसर है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में 103 पद खाली हैं। खास बात यह है कि इसके लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 तक एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट और रिसर्च के 1 पद, जोनल हेड के 4 पद, रीजनल हेड के पद, रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड के 19 पद, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट के 22 पद, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के 46 पद, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर के 2 पद और सेंट्रल रिसर्च टीम के 2 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। हेड पद के लिए स्नातक या परास्नातक के साथ सीए, सीएफए, सीएफपी या एनआईएसएण सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 35 से 50 वर्ष रखी गई है। रिलेशनशिप मैनेजर और इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट के लिए 28 वर्ष से 42 वर्ष, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के लिए 28 वर्ष से 40 वर्ष, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर के लिए 30 से 40 वर्ष और सेंट्रल रिसर्च टीम के लिए उम्र 25 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान करना होगा। जिसमें सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में छूट मिलेगी। बैंक में नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर बिल्कुल मिस न करें।
यह भी पढ़ें:- झारखंड में जेल वार्डर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तरह करें आवेदन
एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 में लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग और 100 अंकों के इंटरव्यू के आधार पर होगा। अंत में मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवार का चयन होगा।