लैपटॉप चलाती हुई महिला (सौ. फ्रीपिक)
SBI Bank Recruitment 2026: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक में काम करने का सुनहरा मौका आया है। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 996 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2026 है। ऐसे में भर्ती का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न श्रेणियों के तहत स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के कुल 996 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें रिलेशनशिप मैनेजर, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और आईटी प्रोफेशनल जैसे कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। यह भर्ती उन प्रोफेशनल्स के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जो देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का हिस्सा बनना चाहते हैं।
वाइस प्रेसिडेंट वेल्थ (Senior Relationship Manager) 506
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वेल्थ (Relationship Manager) 206
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव 284
यह भी पढ़ें:- बिहार में 10वीं-ITI वालों के लिए वर्क इंस्पेक्टर के 1114 पदों पर बंपर मौका, जल्द करें आवेदन
वाइस प्रेसिडेंट वेल्थ (SRM): इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कम से कम 6 साल का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वेल्थ (RM): आवेदक के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 3 साल का कार्य अनुभव होना आवश्यक है।
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव: इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है।
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्टिंग और फिर इंटरव्यू (साक्षात्कार) की प्रक्रिया से गुजरना होगा। बैंक उम्मीदवारों के शैक्षणिक रिकॉर्ड और अनुभव के आधार पर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा और अंतिम मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू के अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी।