रेलवे नौकरी (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: अगर आप बचपन से रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो रेलवे ने आपके लिए लाई है एक सुनहरा मौका। इसके जरिए रेलवे के लिए अप्रेंटिस पद के लिए भर्ती की जाएगी। हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे में हजारों पदों पर भर्तियां की जाएगी।
इस अभियान के लिए आवेदन 23 सितंबर से शुरू हो चुके है, तो इस पद के लिए इच्छुक और योग्य व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन करें। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इसकी ऑफिशियल वेबसाट rrccr.com पर विजिट करना होगा। यहां से आपको भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना है। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 है।
बतां दे, कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे के जरिए जारी इस अप्रेंटिस पद के लिए कुल 5066 पदों पर भर्ती किए जाएगे। इस पद पर आवेदन करने से पहले इससे जुड़ी जरुरी जानकारी जान लें।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी इस भर्ती अभियान के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी पास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- DRDO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 200 पदों के लिए शुरू भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
अगर आयु सीमा की बात करें तो इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भरना होगा। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क में छूट दी गई है। ये भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद रजिस्टर करके इसके लिए आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा। इसके साथ पूछे गए जरूरी दस्तावेजों को सही से अपलोड कर आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म को सब्मिट करना होगा।
यह भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली भर्तियां, हर महीने 1.42 लाख कमाने चाहते है तो अभी करें अप्लाई
आवेदन हो जाने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास निकाल कर रखें। इस पद से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए और अपडेट्स के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।