प्रतीकात्मक तस्वीर- खेल शिक्षक की भर्ती
मिर्जापुरः देश व प्रदेश की सरकारें पिछले कुछ वर्षों में खेल और खिलाड़ियों की तरफ ध्यान देना शुरू कर चुकी हैं। इसके बावजूद कई पूर्व खिलाड़ी ऐसे हैं, जो खेल छोड़ने के बाद बेरोजगार घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है। अगर आप पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। खेल विभाग की तरफ से स्टेडियम में प्रशिक्षण देने के लिए अंशकालिक मानदेय पर शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
खेल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के बाद चयन ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के बाद ख़िलाडियों की नियुक्ति की जाएगी। नियुक्त कोच मिर्जापुर जिले के जसोवर में स्थित स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
29 प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन
गौरतलब है कि खेल निदेशालय की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों में कोच की नियुक्ति की जा रही है। इसी के तहत मिर्जापुर जिले में स्थित जसोवर स्टेडियम के लिए वैंकेसी निकाली गई है। जसोवर में अलग-अलग खेलों के करीब 200 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें कई खेलों के प्रशिक्षक नहीं है। ऐसे में 29 खेलों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर https://sewayojan.up.nic.in इच्छुक खिलाड़ी 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति से जुड़ी जानकारी के लिए जसोवर में स्थित क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इन खेलों के लिए कोच की जरूरत
खेल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि साइकलिंग व पॉवर लिफ्टिंग को छोड़कर अन्य खेलों के पूर्व खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। अभी यहां पर नेटबॉल, फुटबॉल, एथिलिस्ट व पॉवर लिफ्टिंग के कोच है। अन्य खेलों में प्रशिक्षण के लिए कोच की नियुक्ति होनी है, जो भी ख़िलाडी पात्र है। वह कागजात के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद जांच की जाएगी। वहीं, ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल के बार अंशकालिक नियुक्ति की जाएगी। हालांकि अभी सैलरी को लेकर उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।