LIC में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 841 पदों पर निकली वैकेंसी, एक लाख से ज्यादा होगी सैलरी
LIC Recruitment 2025 : भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के विभिन्न 841 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 16 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 8 सितंबर 2025 है।
जो युवा इन पदों के लिए इच्छुक हैं वो LIC के आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। इन पदों के लिए निकली है भर्ती।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में एससी और एसटी और PwBD उम्मीदवारों के लिए 85 रुपए पल्स ट्रांजेक्शन चार्ज और जीएसटी देना होगा। वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये पल्स ट्रांजेक्शन चार्ज और जीएसटी देना होगा।
AAO पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
इच्छुक उम्मीदवारों कि न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल तक होनी चाहिए है। वहीं,आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : ग्रेजुएट युवाओं के पास बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, BOM में निकली बंपर भर्ती
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के बाद पूर्व चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। AAO प्रीलिम्स परीक्षा 3 अक्टूबर, 2025 और मेन्स परीक्षा 8 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा से 7 दिन पहले कॉल लेटर जारी कर दिए जाएंगे।
इतनी होगी सैलरी
इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सैलरी 88,635 से 1,26,000 रुपए प्रति महीने होगी। इसके साथ ही उन्हें अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे।