कॉन्सेप्ट न्यूज
Assistant Professor Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लिए एक बड़ा अवसर आया है। अगर आप सभी प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए उत्तर प्रदेश में भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती निकली है।
राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती करीब 5 साल बाद आई है। ऐसे में जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में सरकारी असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है। सहायक आचार्य की इस भर्ती के लिए 4 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे। जिसमें ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने और आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर है।
वहीं ऑनलाइन किए गए आवेदन में सुधार और संशोधन 13 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। इस सरकारी नौकरी की भर्ती का फिल्हाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है, विस्तृत विज्ञापन जल्द ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से जारी किया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए शैक्षिक योग्यता के संबंधित जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी जाएंगी। वहीं, आयुसीमा की बात करें तो, उम्मीदवारों का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली है और अधिकतम 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। आयुसीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर किया जाएगा। वहीं ऐसे में वो अभ्यर्थी जिनका जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं है, वो इस भर्ती में सफलतापूर्वक अप्लाई कर सकते हैं।आयु सीमा में दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश की विभिन्न श्रेणियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा। ऐसे में अगर अभी तक आपने इस भर्ती की तैयारी शुरू नहीं की है, तो अब आप इसमें समय से दे सकते हैं। आवेदन OTR के जरिए होगा।
ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी का मौका, AAI ने 900 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई