राजस्थान कॉन्सटेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
करिअर डेस्क: राजस्थान में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में जल्द ही पुलिस भर्ती के लिए आवेदन लिए जाने वाले हैं। प्रदेश सरकार की ओर से कॉन्सटेबल पद के 9617 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं। इसी माह के अंत में 28 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
प्रदेश में 9000 से अधिक पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने से पुलिस महकमे में आगामी दिनों में कॉन्सटेबल की कमी की समस्या दूर हो जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई करने के साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के कुछ निर्धारित मानदंड तय किए गए हैं। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए या राजस्थान 12वीं लेवल CET पास होना जरूरी है।
शारीरिक योग्यता
पुरुषों की हाइट 168 सेमी और महिलाओं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुषों की छाती 81 सेमी और फूलने के बाद 86 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ ही पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी दौड़ लगानी होगी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ ये दौड़ पूरी करनी होगी।
क्या है चयन प्रक्रिया
राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को चयन के कई प्रॉसेस से गुजरना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले कैंडिडेट को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। फिर फिजिकल टेस्ट देना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी का स्किल टेस्ट किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा और फिर अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।
आवेदन शुल्क भी तय
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और क्रीमी लेयर के पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग और राजस्थान के बाहर के आवेदकों के लिए 600 रुपये फीस रखी गई है जबकि पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर या SC, ST वर्ग के लिए 400 रुपये फीस है।
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव
कॉन्स्टेबल के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। कुल 150 अंकों का प्रश्नपत्र होगा। इसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। हर प्रश्न का उत्तर सही होने पर 1 अंक दिया जाएगा। हर प्रश्न का सही उथ्तर देने पर 1 अंक दिए जाएंगे। खास ये है कि प्रश्नपत्र में माइनस मार्किंग भी रखी गई है। उत्तर गलत होने पर 25 फीसदी अंक काटे जाएंगे।