राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सौ. सोशल मीडिया)
RBSE 10th 12th Date Sheet 2026: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने साझा की और कहा कि क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
राजस्थान में बोर्ड की परीक्षा में करीब 19.86 लाख छात्र शामिल होंगे। इसके लिए 6193 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के साथ परीक्षाएं आयोजित कराने का इंतजाम कराया जा रहा है। जहां 10वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 28 फरवरी तक होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 11 मार्च तक होगी।
बोर्ड सचिव के अनुसार इन परीक्षा के दौरान करीब 6 अवकाश रहेंगे जिसमें चार रविवार और दो अवकाश होली और धुलण्डी के होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए 19 लाख 86 हजार 422 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। जिसमें सेकेंडरी के 10 लाख 68 हजार 610, सीनियर सेकेंडरी के 9 लाख 5 हजार 872 परीक्षार्थी शामिल हैं। इनके लिए कुल 6193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- NFSU Recruitment 2025: साइंटिफिक ऑफिसर और लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई