रेलवे भर्ती 2025 (सौ, फ्रीपिक)
Railway Jobs 2025: रेलवे में बिना लिखित परीक्षा के युवाओं को नौकरी का बढ़िया अवसर सामने आया है। जिसमें स्पोर्ट्स कोटा वाले उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल साउदर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 67 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर को शुरू हो चुकी है।
रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। जिसमें 67 पदों पर भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि इसमें उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगा। बल्कि उम्मीदवारों का चयन सिर्फ स्पोर्ट्स ट्रायल्स और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। खिलाड़ियों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां और ट्रायल के दौरान प्रदर्शन के द्वारा मेरिट तय किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन 12 अक्टूबर तक कर सकते हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसमें लेवल 1 के लिए 46 पद, लेवल 2 और 3 के लिए 16 पद और लेवल 4 और 5 के लिए 5 पद आरक्षित हैं।
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। लेकिन ट्रायल में शामिल होने पर 400 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। इसके अलावा एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा। जिन्हें ट्रायल में शामिल होने के बाद पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- AI के ये कोर्स स्टूडेंट्स को देंगे नौकरी के बेहतर अवसर, विदेशों से भी आएंगे कॉल
भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा शैक्षिक योग्यता के तौर पर लेवल 1 पदों पर उम्मीदवारों का 10वीं पास या आईटीआई होना जरूरी है। वहीं ऊंचे लेवल्स पर 12वीं या उससे अधिक की योग्यता होनी चाहिए।
रेलवे में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया पूरी तरह ट्रायल्स और डॉक्यूमेंट्स के आधार पर होगी। जिसमें खेल उपलब्धियों के आधार पर मेरिट तय की जाएगा। खेल जगत में अपना नाम करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।