पीएनबी एलबीओ भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
PNB Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) स्थानीय बैंक अधिकारियों (एलबीओ) के 750 रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के लिए पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 3 नवंबर 2025 से शुरू होकर 23 नवंबर को समाप्त होगें। ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जा सकती है।
पीएनबी में यह वैकेंसी देश के 17 राज्यों के लिए 750 पद के लिए अनिवार्य भाषा दक्षता (पढ़ना, लिखना और बोलना) को होना जरूरी है। अनारक्षित वर्ग के लिए 336, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 194, अनुसूचित जाति के लिए 104, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 67 और अनुसूचित जनजाति के लिए 49 पद आरक्षित हैं। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है और एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 59 रुपये है।
आवेदन के लिए 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष, दिव्यांगजनों के लिए 10 वर्ष, पूर्व सैनिकों के लिए 5 वर्ष और दंगों से प्रभावित व्यक्तियों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में सूचीबद्ध किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लिपिक/अधिकारी संवर्ग में न्यूनतम एक वर्ष का योग्यता-पश्चात कार्य अनुभव होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- रेलवे ग्रुप डी के 32 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द होगी भर्ती परीक्षा, इस तरह करें तैयारी
स्थानीय बैंक अधिकारी के पद के लिए चयन प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसमें ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग III, भाषा प्रवीणता परीक्षा और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है।
पीएनबी बैंक में चयनित उम्मीदवारों को 48480 रुपए से 85920 रुपए तक का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही आकर्षक भत्ते भी मिलेंगे। इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य राज्यों में स्थानीय भाषा जानने वाले उम्मीदवारों के माध्यम से बैंक की क्षेत्रीय पहुंच को मजबूत करना है।