Representative Image
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2023) 25 अप्रैल यानी कि आज जारी हो गया है। 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी (Priyanshi soni) ने बाजी मारी तो 12वीं की परीक्षा में शुभ छाबड़ा (Shubh Chhabra) ने अपना परचम लहराया। अगर अंक की बात करें तो प्रियांशी सोनी ने 600 में 590 अंक हासिल कर 98.33 प्रतिशत पाया तो शुभ छप्रा ने 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत लाकर टॉपर बने।
इस साल हाई स्कूल का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत और इंटर का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत आया है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के मुताबिक 100 वर्षों के बोर्ड के इतिहास में यह पहली बार है कि परीक्षा परिणाम इतनी जल्दी जारी हो रहे हैं। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर जाकर चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
यूपी बोर्ड इंटर में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
पासिंग मार्क्स
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्रों में से 15,21,422 लड़के और 13,42,199 लड़कियां हैं। जिनमें से 13,18,210 लड़के और 12,52,777 लड़कियों ने क्वालीफाई किया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक चाहिए। इस बार 4 लाख से ज्यादा से रजिस्टर्ड छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।