पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025
PGCIL Apprentice Recruitment 2025: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर 800 से भी अधिक भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें विभिन्न विभागों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए आवेदन आज यानी 15 सितंबर से स्वीकार किए जा रहे हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। विभिन्न पदों के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 800 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी किए गए पदों पर उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड में कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा आईटीआई बीई/बीटेक/बीएससी और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि योग्यता होना अनिवार्य है। बता दें कि योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में चयनित उम्मीदवारों को 13500 से 17500 रुपए तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में वर्ग के अनुसार छूट भी दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के जरिए होगा। इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।
यह भी पढ़ें:- रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा वालों के लिए निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगा मौका