सरकारी नौकरी (सौ. फ्रीपिक)
OSSC CGL Recruitment 2026: OSSC CGL Recruitment 2026: ग्रुप बी और सी के 1576 पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन का सही तरीका सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका आया है। दरअसल ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार ग्रुप बी और सी के कुल 1576 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
ओएसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 दिसंबर 2025 से शुरू होगी जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2026 तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन की अंतिम तारीख से पहले फॉर्म भर लें ताकि बाद में समस्या न हो। जिन उम्मीदवार के फॉर्म में कुछ गलती होगी उनके लिए करेक्शन विंडो 19 दिसंबर 2025 से 24 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी। जिसमें आप अपनी गलती सुधार सकते हैं।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें:- भारतीय सेना में इंटर्नशिप करने का बड़ा मौका, आवेदन की आखिरी तारीख न करें मिस, मिलेगा स्टाइपेंड
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। आवेदन की अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है। अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। अगर आप एससी, एसटी, महिला या पीडब्ल्यूडी वर्ग से हैं तो आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।