कांस्टेबल भर्ती (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: अगर आप देश की सेवा करना चाहते है और पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे है तो ये मौका सिर्फ आपके लिए है। जहां ओड़िशा पुलिस ने हाल ही में 1 हजार से भी ज्यादा भर्तियां निकाली हैं। ओडिशा से पहले हरियाणा पुलिस ने भी 5 हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां निकाली थी। ओडिशा पुलिस में शामिल होने के लिए जल्द से जल्द इसके आवेदन को भरिए और इसकी तैयारी में लग जाइए।
ओडिशा पुलिस ने हाल ही में सिपाही/कांस्टेबल पद के लिए कुल 1360 पद पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस भर्ती आवेदन के लिए आखिरी तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है इसलिए जल्द-से-जल्द इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर दें।
इस बात का ध्यान रहें कि इस भर्ती में महिला, ट्रांसजेंडर और बेंचमार्क विकलांगता वाले (PwBD)उम्मीदवारों को आवेदन से बाहर रखा गया है। ये वर्ग इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ओडिशा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको इस पद के लिए आवेदन लिंक मिल जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग बटालियन के जरिए सिपाही/कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट सचिवालय ने निकाली भर्तियां, बिना कोई परीक्षा दिए होगा सिलेक्शन, जानें कैसे करें अप्लाई
ध्यान रहें कि ओडिशा पुलिस के इस भर्ती अभियान के में एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही बटालियन के तहत आवेदन कर सकता है। एक बार आवेदन करने के बाद ये बदला नहीं जा सकेगा, इसलिए बटालियन का चयन सोच समझ कर करें। इस भर्ती आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा द्वारा आयोजित कक्षा 10 (मैट्रिकुलेशन) परीक्षा या अन्य बोर्ड द्वारा आयोजित किसी अन्य समकक्ष परीक्षा से पास हो। आयु सीमा की बात करें तो इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र कम-से-कस 18 और ज्यादा-से-ज्यादा 23 साल होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- रेलवे ने 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए निकाली 3 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें कैसे होगा सिलेक्शन
ध्यान रहें कि इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार में किसी भी तरह की फिजिकल डिसेबिलिटी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही ये जरूरी है कि उम्मीदवार को ओड़िया भाषा बोलना, लिखना और समझना आना चाहिए साथ ही मैट्रिक की परीक्षा में ओड़िया विषय में पास भी होना चाहिए।
ओडिशा पुलिस में कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों का चार चरणों में चयन किया जाएगा। सबसे पहले कंप्यूटर टेस्ट, उसके बाद फिजिकल टेस्ट फिर ड्राइविंग टेस्ट और आखिरी में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। इन सभी चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती के लिए किया जाएगा।
ध्यान रहें, कि कंप्यूटर टेस्ट 100 अंकों का होगा। इसमें मल्टीपल चॉइस 100 सवाल पूछे जाएंगे। इस टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। इस पद से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर विजिट करें।