ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं कक्षा का परिणाम
Odisha Board 10th Result 2025: ओडिशा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 94.93 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया गया है। स्कोरकार्ड चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर देख सकते हैं। कैंडिडेट अपना रोलनंबर और अन्य मांगी गई जानकारियां डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
हाईस्कूल में इस बार भी परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है। इस बार कुल 2,44,612 लड़कियों ने परीक्षा दी थी जबकि 96 प्रतिशत सफल हुई हैं। लड़के कुल 2,40,251 शामिल हुए थे जबकि उनका पास प्रतिशत 94 फीसदी दर्ज किया गया है। इस साल प्रदेश में 3,272 स्कूलों में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। 17,384 विद्यार्थी इस बार हाईस्कूल में फेल हुए हैं।
यदि आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो भी आप अपना रिजल्ट SMS के जरिए चेक कर सकते हैं। छात्र OR10 <space> रोल नंबर टाइप कर और 5676750 पर SMS भेज दें। कुछ ही देर में आपका रिजल्ट मोबाइल के SMS बॉक्स में आ जाएगा। ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in या orissaresults.nic.in पर चेक सकते हैं।
इस साल ओडिशा 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 5.3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। परीक्षा 20 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षा प्रदेश भर में कुल 3300 केंद्रों पर कराई गई थी। स्टूडेंट्स कुछ दिनों के बाद अपने स्कूलों से ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
ओडिशा बोर्ड की 12वीं कक्षा में जो भी विद्यार्थी फेल होते हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। परीक्षार्थी जिस भी विषय में फेल हों, उसका फिर से इम्तेहान देकर पास हो सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख कुछ दिनों में बोर्ड की ओर से जारी कर दी जाएगी।
करिअर की अन्य खबरोें के लिए यहां क्लिक करें
ओडिशा बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद यदि किसी छात्र को अपने अंक को लेकर असंतुष्टि है तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेगा। रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद स्क्रूटनी के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया जाएगा।