नीट यूजी 2025 में इस बार 700 अंकों का आंकड़ा नहीं छू सके स्टूडेंट
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी रिजल्ट 2025 शनिवार को घोषित कर दिया है। इस बार नीट यूजी में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है। हालांकि खास बात ये है कि एक्स्पर्ट्स की मानें तो नीट यूजी 2025 के इसबार के नतीजों का यदि एनालिसिस करते हैं तो यह बात सामने आती है कि नीट के कैंडिडेट्स इस बार 700 अंकों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। पिछले साल के रिजल्ट के मुकाबले ये निराशाजनक है।
नीट यूजी का परिणाम घोषित कर दिया गया है और परिणाम आने के साथ ही पिछले वर्ष प्राप्त अंकों से इसकी तुलना भी होने लगी है। विशेषज्ञों ने बताया कि यह आश्चर्य की बात है कि पिछले साल 350 से अधिक छात्रों ने 700 से अधिक अंक स्कोर किया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका है। इस लिहाज से 2024 का परसेंटेज काफी बढ़िया था।
विशेषज्ञों की माने तो इस बार की नीट यूजी की परीक्षा तुलनात्मक रूप से पिछले 3-4 वर्षों की तुलना का सबसे कठिन थी। इस बार टॉपर्स भी 700 से अधिक अंक प्राप्त नहीं कर सके हैं। राजस्थान के टॉपर महेश कुमार के अंक भी 686 ही आए हैं। उन्होंने 720 में से ये अंक प्राप्त किए हैं। एक्सपर्ट्स की माने तो फिजिक्स, केमेस्ट्री के प्रश्न काफी कठिन रहे थे जिस कारण कैंडिडेट्स को उन्हें हल करने में समय लगने के साथ दिक्कत भी हुई थी।
NEET UG 2025 की परीक्षा में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बा निवासी महेश ने 686 अंकों के साथ टॉप किया है। महेश के पिता रमेश कुमार और माता हेमलता दोनों ही सरकारी टीचर हैं। वहीं लड़कियों में दिल्ली की अविका अग्रवाल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बाजी मारी है। अविका ने 720 में से 680 अंक हासिल किए हैं।
NEET UG 2025 का रिजल्ट आउट, राजस्थान के महेश बने ऑल इंडिया टॉपर
नीट यूजी 2025 में मध्य प्रदेश के उत्कर्ष ने भी प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्कर्ष अवधिया ने नीट यूजी ऑल इंडिया रैंकिंग में द्वितीय स्थान हासिल किया है। उत्कर्ष ने कहा कि रोजना वह 10 घंटे पढ़ाई करते थे। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाकर रखी थी। इंदौर के रहने वाले उत्कर्ष बताते हैं कि हॉस्टल में रहते हुए उन्होंने पढ़ाई की है।