
सांकेतिक तस्वीर
NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल में कटौती की है। नए फैसले के तहत अब जनरल कैटेगरी का रिवाइज्ड कट-ऑफ 7 परसेंटाइल और OBC, SC व ST कैटेगरी का 0 परसेंटाइल तय किया गया है।
कट-ऑफ घटने के बाद अब NEET PG परीक्षा में –40 अंक लाने वाले OBC, SC और ST उम्मीदवार भी तीसरे राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। NBEMS ने इस संबंध में मंगलवार, 13 जनवरी को आधिकारिक नोटिस जारी किया।
NBEMS ने यह फैसला एकेडमिक सेशन 2025–26 के लिए राउंड-3 काउंसलिंग में अधिक उम्मीदवारों को अवसर देने के उद्देश्य से लिया है। संशोधित कट-ऑफ भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की स्वीकृति के बाद लागू की गई है।
NBEMS के अनुसार, तीसरे राउंड की काउंसलिंग के दौरान खाली रह जाने वाली पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटों को भरने के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल कम किया गया है। हालांकि, यह बदलाव केवल काउंसलिंग की पात्रता से जुड़ा है। पहले जारी की गई NEET PG 2025 रैंक में कोई संशोधन नहीं किया गया है।
जनरल और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
दिव्यांग (PwBD)- केवल जनरल कैटेगरी
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
(SC, ST और OBC के PwBD उम्मीदवार भी शामिल)
NEET PG काउंसलिंग के राउंड-2 के पूरा होने के बाद कई राज्यों के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में PG मेडिकल सीटें खाली रह गई थीं। इन्हीं सीटों को भरने के लिए तीसरे राउंड की काउंसलिंग के जरिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, कृषि विभाग से लेकर प्रोफेसर के पदों पर बहाली को नीतीश सरकार की मंजूरी






