फाइल फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से फरवरी तथा मार्च 2025 कालावधि में होने वाली दसवीं की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन करने के लिए अवधि बढ़ाकर दी गई है। इसके अनुसार विद्यार्थी अब नियमित शुल्क के साथ 6 से 19 नवंबर तक आवेदन दाखिल कर सकते है। इसी तरह से विलंब शुल्क के साथ 20 से 30 नवंबर तक विद्यार्थियों को आवेदन दाखिल कर सकेंगे।
दसवीं के नियमित विद्यार्थियों के आवेदन सरल प्रणाली द्वारा ऑनलाइन पद्धति से भरना है। इसी तरह से व्यवसाय अभ्यासक्रम लेने वाले नियमित विद्यार्थी, पुनर्परीक्षार्थी, नाम पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त हुए विद्यार्थी, निजी विद्यार्थी, श्रेणीसुधार योजना के अंतर्गत और कुछ विषय लेकर परीक्षा देने वाले विद्यार्थी, आईटीआई के विषय लेकर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के आवेदन प्रचलित पद्धति से कनिष्ठ महाविद्यालय की ओर से भर सकेंगे। इसके लिए 5 नवंबर तक अवधि दी गई थी। लेकिन अब आवेदन भरने के लिए अवधि बढ़ाकर दी गई है।
यह भी पढ़ें:– ये ‘महाअघाड़ी’ नहीं, ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है, महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल इलाके में दहाड़े CM योगी आदित्यनाथ
इस संदर्भ में राज्य मंडल की ओर से प्रसिद्धी पत्रक प्रस्तुत किया है। इसके पूर्व विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन https: // www। mahahsscboard। in / mr इस अधिकृत वेबसाइट से उनके शाला प्रमुख मार्फत 5 नवंबर तक भरना था। लेकिन अब आवेदन भरने के लिए विद्यार्थियों को अवधि बढ़ाकर दी गई है। माध्यमिक शालाओं को आवेदन करने के पूर्व शाला, संस्था और शिक्षक इस संबंध की जानकारी मंडल की ओर भेजनी पड़ेगी। इसी तरह से शाला मार्फत परीक्षा आवेदन भरना आवश्यक है।
बता दें कि कुछ दिन पहले उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फरवरी-मार्च में होने वाली 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की थी। राज्य बोर्ड सचिव देवीदास कुलाल ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा था कि 12वीं कक्षा के छात्रों से नियमित शुल्क के साथ 31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही इसके बाद यानी 15 से 22 नवंबर तक 12वीं कक्षा के छात्र विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में उछाला जातिगत जनगणना का मुद्दा, नागपुर से मोदी-अडानी पर किया हमला