(डिज़ाइन फोटो)
पुणे: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने आज गुरुवार को कहा कि आगामी 25 अगस्त को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दी गई है। आज इस बाबत आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की है।
MPSC ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में नयी तारीख की घोषणा की जाएगी। आयोग द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा की तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थी बीते मंगलवार रात से ही पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं क्योंकि उसी दिन लिपिक पदों के लिए भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन (IBPS) परीक्षा भी है।
आज MPSC ने ‘X’पर एक पोस्ट में कहा, “आज एक बैठक में, महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा की नयी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।”
आज रोजी आयोजित आयोगाच्या बैठकीमध्ये रविवार, दि. 25 ऑगस्ट 2024 रोजी नियोजित महाराष्ट्र राजपत्रित नागरी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2024 पुढे ढकलण्याचा निर्णय घेण्यात आला. परीक्षेचा दिनांक लवकरात लवकर जाहिर करण्यात येईल. @MahaDGIPR @CMOMaharashtra https://t.co/uLEWi1xBoE
— Maharashtra Public Service Commission (@mpsc_office) August 22, 2024
हालांकि, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी इस घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे कृषि विभाग से 258 पदों को एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के दायरे में शामिल करने की अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।
यह पढ़ें – अब फ्री में करें किसी भी बड़ी परीक्षा की तैयारी, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया ‘साथी’ पोर्टल
यह भी बता दें कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) नियत समय में नए महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को बीच-बीच में चेक करते रहना है।
यह पढ़ें – यूपी में मुख्यमंत्री टूरिजम फेलोशिप के लिए मांगे आवेदन, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख और प्रक्रिया
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो MPSC परीक्षा 2024 में इस बार दो पेपर शामिल हैं, जो एक क्वालीफाइंग राउंड है। इसके बाद फिर 6 पेपर वाली मुख्य परीक्षा होगी। प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों की है, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ ही होगी। उम्मीदवारों से जो भी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे, वे मेंन्स परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे।