आंगनवाड़ी की प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ. एआई)
Anganwadi Recruitment 2026: मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने नई भर्ती 2025 फेज 2 के अंतर्गत राज्य में 4 हजार से भी अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। जो महिलाएं आंगनवाड़ी में काम करना चाहती हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। जिसके जरिए इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में आंगनवाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के पद रिक्त हैं।
मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी की बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 4767 पद खाली हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2025 से ही शुरू हो चुकी है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.sov.in पर होगा। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे।
शैक्षिक योग्यता: आवेदन करने वाली महिलाओं का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
अनिवार्य शर्त: आवेदक को उसी राजस्व ग्राम या शहरी वार्ड का निवासी होना चाहिए, जहां के लिए वह आवेदन कर रही है। बाहरी वार्ड या ग्राम की महिलाएं पात्र नहीं मानी जाएंगी।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आयु प्रमाण के लिए 10वीं की मार्कशीट मान्य होगी।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान में वनपाल के 259 पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन के आधिकारिक पोर्टल chayan.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
जिन महिलाओं ने 12वीं पास की है और वह सरकारी नौकरी की तलाश कर रही हैं उनके लिए ये भर्ती एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है। जिसके लिए आप समय रहते आवेदन कर सकती हैं क्योंकि अंतिम समय में अक्सर तकनीकी समस्याओं के कारण भर्ती प्रक्रिया बीच में अटक जाती है। ऐसे में 10 जनवरी से पहले आवदेन की प्रक्रिया पूरी करें और इस भर्ती का लाभ उठाएं।