मझगांव डॉक (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नई दिल्ली: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने हाल ही में एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के अनुसार इस संस्थान में नॉन एक्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्तियां ली जा रही है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन के लिए लिंक 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो जल्द ही 1 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। इस पद के लिए इच्छुक आवेदकों को जल्द-से-जल्द इस पद के लिए अप्लाई करना होगा। इस पद से जुड़ी जानकारी जानने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत कुल 176 पद भरे जाएंगे। इस अभियान के तहत उम्मीदवारों का चुनाव अनुबंध के आधार पर होगा। इसके लिए शुरूआती अनुबंध का समय 3 साल का रहेगा। इसके अलावा प्रोजेक्ट की जरुरत के मुताबिक 1+1 साल से बढ़ भी सकता है। इस पद के लिए भर्ती परीक्षा के जरिए होगा जिसकी तारीख 31 अक्टूबर को होगा।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा इस पद की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का आवेदन के साथ परीक्षा फीस भी जमा करना होगा। अप्लाई कर रहे आवेदकों में से जनरल/ EWS/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 354 रुपये जमा करने होगे। परीक्षा फीस भरने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर रखी गई हैं। इसके अलावा SC/ST/PWD/पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस नहीं रखी गई है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा इस पद के लिए चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। इस टेस्ट में आवेदक का शिपबिल्डिंग उद्योग में अनुभव, ट्रेड/स्किल टेस्ट और मेरिट-आधारित टेस्ट लिया जाएगा। इसी के अनुसार पद के लिए चुनाव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 10वीं पास स्टूडेंटस के लिए भारतीय रेलवे ने निकाली नौकरी, बिना इंटरव्यू के होगा सिलेक्शन
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए उम्र के लिए छूट दी गई है।
मझगांव डॉर शिपबिल्डर्स भर्ती में इस पद के लिए आवेदन के लिए इस तरह अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर के लिए निकली भर्तियां, 1200 से ज्यादा पदें है खाली, जल्दी करें अप्लाई
इसके अलावा मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा इस भर्ती से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।