महाराष्ट्र पुलिस भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
Maharashtra Police Vacancy 2025: महाराष्ट्र पुलिस के कुल 15631 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इससे पहले उम्मीदवार को 30 नवंबर 2025 तक आवेदन करना था। हालांकि अब इस तारीख को बढ़ाकर 7 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर, जाल कांस्टेबल, एसआरपीएएफ कांस्टेबल और पुलिस बैंड्समैन समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
पुलिस कांस्टेबल के 12399 पद, एसआरपीएफ कांस्टेबल के 2393 पद, जेल कांस्टेबल के 580, पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के 234 पद और पुलिस बैड्समैन के 25 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जिस पर आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है।
महाराष्ट्र पुलिस में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास शैक्षणिक योग्यता में ज्यादा डिग्री की जरूरत नहीं है। बल्कि उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। इस पद के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष तक की आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। अगर आप एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्ग से हैं तो नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिल सकती है।
इन भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा। पीईटी व पीएसटी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। हालांकि ड्राइवर पद के लिए स्किल टेस्ट जरूरी है। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।
यह भी पढ़ें:- पंजाब में निकली क्लर्क के कई पदों पर बंपर भर्ती, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
पद पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन 21700 रुपए से 69100 रुपए के बीच मिलेगा। वहीं इन हैंड सैलरी करीब 28000 रुपए से 32000 रुपए के आसपास हो सकती है। इसके साथ ही अन्य महंगाई भत्ता व सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 450 रुपए है। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए यह शुल्क 350 रुपए तय किया गया है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का महाराष्ट्र पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट mahapolice.gov.in पर जाना होगा। यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।