महाराष्ट्र प्राधिकरण भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
MJP Maharashtra Vacancy: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे महाराष्ट्र के युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने कुल 290 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। अगर आप भी इस नौकरी की तलाश में हैं तो यह सुनहरा अवसर हो सकता है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mjp.maharashtra.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 144 पद, सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 48 पद, जूनियर क्लर्क के 46 पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 16 पद, असिस्टेंट स्टोरकीपर के 13 पद, लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर के 6 पद, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के 6 पद, असिस्टेंट अकाउंटेंट के 3 पद, अकाउंट ऑफिसर के 3 पद, हायर ग्रेड स्टेनोग्राफर के 3 पद और इंटरनल ऑडिट ऑफिसर के 2 पदों पर भर्ती होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। कुछ पदों के लिए बीकॉम, बीई या बीटेक डिग्री मांगी गई है। जबकि अन्य पदों के लिए डिप्लोमा, 10वीं पास या संबंधित क्षेत्र से मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए निकली ढेर सारी नौकरियां, 12वीं पास करें आवेदन
संबंधित पदों पर आकर्षक वेतनमान भी दिया जाएगा। सीनियर पदों जैसे इंटरनल ऑडिट ऑफिसर या सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर को 56100 से 177500 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। जबकि जूनियर इंजीनियर और लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर को 38600 से 122800 रुपए सैलरी दी जाएगी। जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट स्टोरकीपर को 19900 से 63200 रुपए तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट को 25500 से 81100 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में पूरा होगा जिसमें ऑनलाइन परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही मेरिट के आधार पर चयन होगा।
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 फीस देनी होगी। वहीं बीसी, एससी या पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए फीस 900 रुपए है। अगर आप एक्ससर्विसमैन हैं तो किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।