
एनपीसीआईएल भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
Nuclear Power Corporation Vacancy: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार npcilcareers.con.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों पर कुल 122 भर्ती निकाली गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्लाई करने की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 27 नवंबर तय की गई है। डिप्टी मैनेजर पद पर आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है। वहीं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 21 से 30 साल तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर ग्रेजुएशन की डिग्री की जरूरत होगी। वहीं, डिप्टी मैनेजर के लिए पीजी, एमबीए, एलएलबी या सीए की डिग्री अनिवार्य है। पद के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को वेतन दिया जाएगा। मासिक वेतन 35400 से 56100 रुपए के बीच होगा। इसके साथ ही अन्य वेतन भत्ते व सुविधाएं भी मिलेंगी।
अगर आप डिप्टी मैनेजर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन बिल्कुल निशुल्क है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब मोबाइल पर मिलेगा होमवर्क और रिजल्ट, डिजिटल होगा पूरा सिस्टम
डिप्टी मैनेजर पद के लिए सिलेक्शन प्रोसेस तीन चरणों में पूरा होगा। जिसमें सबसे पहले रिटन टेस्ट होगा और फिर पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। फाइनल मेरिट रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर बनेगी। वहीं, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए पहले प्रीलिम्स टेस्ट, एडवांस टेस्ट और फिर स्किल टेस्ट होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट एडवांस टेस्ट के आधार पर बनाई जाएगी।






