10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित
नागपुर. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं व 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को ऑनलाइन पद्धति से घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा की तरह ही पूरक परीक्षा में भी नागपुर विभाग फिसड्डी रहा। दोनों परीक्षाओं के कुल परिणाम का आंकड़ा 50 फीसदी को भी पार नहीं कर सका।
विभाग में 10वीं की परीक्षा से लिए 2,905 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 2,823 परीक्षा में शामिल हुये। इसमें से 1409 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। कुल पासिंग परसेंटेज 49.91 फीसदी रहा। इसी तरह 12वीं के लिए 6,788 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 6,677 शामिल हुये। इसमें से 2,707 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके। कुल परसेंटेज 40।54 फीसदी रहा। दोनों ही परीक्षाओं में आंकड़ा 50 फीसदी को पार नहीं कर सका।
दरअसल, मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद जल्द ही परीक्षा लिये जाने से पूरक परीक्षा के परिणाम पर असर पड़ रहा है। यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र MPSC प्रीलिम्स एग्जाम छात्र आंदोलन के बाद पोस्टपोन, जानें पूरी डिटेल
10वीं पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को 11वीं में प्रवेश मिल सकेगा। इस तरह से छात्रों का एक वर्ष खराब नहीं होगा। केंद्रीय प्रवेश समिति द्वारा शनिवार से स्पेशल राउंड शुरू किया जाएगा। इसमें जिन छात्रों ने फार्म क्रमांक-1 नहीं भरा होगा उनके लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऑप्शन फार्म भरने के बाद छात्रों को 11वीं में प्रवेश मिल सकेगा। वैसे भी इस बार 11वीं में आधी सीटें खाली रह गई हैं। कुछ प्रवेश होने से जूनियर कॉलेजों की हालत में मामूली सुधार हो सकेगा।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास छात्रों के नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन