सुप्रीम कोर्ट (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: वैसे छात्र जो 10वीं पास करके नौकरी की तालाश कर रहे है ये खबर उनके लिए, जहां सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे छात्रों के लिए भर्ती निकाली है। जहां सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर देख सकते है। हलांकि इन पदो पर आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू होने वाला है। वहीं अभ्यर्थी 12 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:-सिविल सेवा की नौकरियों के मोह से निकले बाहर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की युवाओं को सलाह
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोइंग) के पद पर 80 रिक्तियां निकाली हैं, जिसमें लेवल-3 वेतनमान के तहत 46,210 रुपये तक मासिक वेतन दिया गया है। वहीं बात योग्यता की करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग/पाककला में न्यूनतम एक वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा अनिवार्य है।
मिली जानकारी के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए भूतपूर्व सैनिकों को विशेष आरक्षण मिल रहा है, अगर आप भूतपूर्व सैनिक है तो आपको मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग/पाककला में एक वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा की डिग्री की जरूरत नहीं होगी। हलांकि आपके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कुकिंग/कैटरिंग क्षेत्र में ट्रेड/योग्यता प्रमाणपत्र हो।
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस भर्ती में आवेदन के लिए कितना शुल्क देना होगा। जारी नोटिफिकेशन की माने तो आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ें:-UP में 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द, HC ने नई सूची बनाने का दिया आदेश
वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/एफएफ आश्रितों/विधवाओं/तलाकशुदा महिलाओं/न्यायिक रूप से अलग रह रही महिलाओं (पुनर्विवाह न करने वाली) के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।