प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: इस बार राज्य में 11वीं के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जा रही है। पहले चरण में कैप राउंड के प्रवेश दिये जाएंगे। इसके बाद विविध तरह के कोटे के तहत प्रवेश दिये जाएंगे। कैप राउंड के रजिस्ट्रेशन का दौर 21 मई से शुरू होगा जबकि कोटा के तहत 6 जून से शुरू होगा।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 20 मई तक प्रवेश प्रक्रिया का प्रैक्टिस सेशन होगा जबकि 21 मई से प्रत्यक्ष पंजीयन और पसंदीदा कॉलेज पंजीयन किया जाएगा। 30 मई को प्रोविजनल मेरिट सूची जारी होगी। 31 मई से 1 जून तक सूची पर आपत्ति सहित सुधार किये जाएंगे। अंतिम मेरिट सूची 3 जून को घोषित की जाएगी।
5 जून को गुणवत्ता सूची पर आधारित प्रवेश होंगे। 6 से 12 जून तक सभी दस्तावेजों की पड़ताल कर उन्हें अपलोड किया जाएगा। पहले राउंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 जून से दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग द्वारा इस बार प्रवेश प्रक्रिया को जल्दी निपटाने की कवायद जारी है क्योंकि हर बार प्रक्रिया नवंबर तक जाती रही है।
इस बार पूरक परीक्षा भी जून-जुलाई में ली जा रही है। साथ ही जुलाई के अंत तक परिणाम भी घोषित कर दिये जाएंगे। यानी 10वीं की पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र भी 11वीं प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होकर प्रवेश ले सकेंगे। इससे छात्रों का एक वर्ष बेकार नहीं जाएगा।
हर बार की तरह इस बार भी जूनियर कॉलेजों में कोटा निर्धारित किया गया है। इसके तहत प्रबंधन कोटा, इन हाउस, अल्पसंख्यक कोटा का समावेश है। जिन स्कूलों में जूनियर कॉलेज हैं वहां छात्रों को इन हाउस कोटा के तहत प्रवेश दिया जाएगा जबकि अल्पसंख्यक स्कूलों में करीब आधी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं आधी सीटें कैप राउंड से भरी जाएंगी। यह प्रक्रिया 6 जून से आरंभ होगी।
अमरावती विभाग के महाविद्यालयों के साथ ‘करिअर कट्टा’ समझौता, 50 से अधिक MoU पर हस्ताक्षर
जो छात्र कैप या कोटा के माध्यम से प्रवेश लेंगे उनकी प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। वे छात्र बाद में प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि विभाग ने कोटा प्रवेश के लिए 6 जून से प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं लेकिन अनेक अल्पसंख्यक कॉलेजों ने अभी से बुकिंग शुरू कर दी है जो नियम के विरुद्ध है। नियमानुसार सभी छात्रों को पंजीयन कराना आवश्यक है।