आईसीएमआई सीएमए परिणाम जून 2025 (सौ. सोशल मीडिया )
ICMAI CMA Results June 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएमएआई की ओर सोमवार 11 अगस्त 2025 को जून 2025 में आयोजित हुई कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट यानी सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम का रिजल्ट पेश कर दिया है।
एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना Registeration Number और Password डालकर लॉगिन करना जरूरी है।
कैंडिडेट्स को जरूरी जानकारी दें कि उनको सीएमए एग्जाम का रिजल्ट ईमेल या एसएमएस के द्वारा नहीं भेजा जाने वाला है। कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ही चेक करना होगा।
रिजल्ट के साथ ही, इंस्टीट्यूट जून 2025 सेशन के लिए सीएमए इंटरमीडिएट और सीएमए फाइनल के पास परसेंटेज का भी ऐलान कर सकता है। सीएमए के पास परसेंटेंज में पुरुष, महिला, पास होने वाले टोटल स्टूडेंट्स, एग्जाम में शामिल होने वाले टोटल स्टूडेंट्स और बाकी अहम जानकारी भी शामिल हैं। साथ ही, सीएमए इंटर और फाइनल जून 2025 के टॉपर्स की लिस्ट भी पेश की है। आईसीएमएआई सीएमए टॉपर्स लिस्ट 2025 में इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम में टॉप स्कोर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के नाम हैं।
1. कैंडिडेट को सबसे पहले ICAMI की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर लॉगिन करना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक CMA June Result 2025 पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको सारी जरूरी क्रेडेंशियल सबमिट करके लॉगिन करना होगा।
4. अब आपको आपकी स्क्रीन पर CMA June Session 2025 का रिजल्ट आ जाएगा।
5. अब कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
6. आने वाले समय के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- करियर का सुनहरा मौका! इस बैंक में निकली है बंपर वैकेंसी, जाने अप्लाई करने की प्रक्रिया
जून 2025 में हुई ICMAI CMA इंटरमीडिएट एग्जाम में ग्रुप 1 के लिए टोटल 26,974 कैंडिडेट्स शामिल हुए। इनमें से सिर्फ 10.62 फीसदी कैंडिडेट्स ही पास हो सके। साथ ही, ग्रुप 2 में 15,333 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दी और इनमें से 30.42 प्रतिशत कैंडिडेट्स सक्सेसफुल रहे। अगर दोनों ग्रुप्स की बात करें, तो कुल 9,998 कैंडिडेट्स एक साथ ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में शामिल हुए, लेकिन इनमें से केवल 13.75 प्रतिशत कैंडिडेट्स ही दोनों ग्रुप्स को क्लियर कर पाए।