भारतीय रेलवे (सौ. सोशल मीडिया)
Railway Jobs After 12th: भारत में सरकारी संस्था में रोजगार की बात की जाए तो भारतीय रेलवे इसमें सबसे ऊपर है। रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है जो लाखों युवाओं को रोजगार देने का काम करती है। हर साल लाखों उम्मीदवार रेलवे की नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। सबसे खास बात यह है कि रेलवे में नौकरी के लिए आपको ज्यादा बड़ी डिग्री की जरुरत नहीं है बल्कि 12वीं पास से भी भर्ती मिल सकती है। 12वीं पास के लिए रेलवे में कई अलग-अलग भर्तियां निकालती हैं।
रेलवे का सफर भारत का लगभग हर व्यक्ति करता है क्योंकि यह बजट में है। भारत की पहली ट्रेन 1853 में चलाई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में हर दिन करीब दो करोड़ लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन में इतनी बड़ी संख्या की व्यवस्था संभालने के लिए कई कर्मचारियों की जरूरत होती है।
रेलवे में नौकरी सिर्फ स्थिरता नहीं बल्कि कई तरह की सुविधाएं भी देता है। मुफ्त ट्रेन पास, रेलवे क्वार्टर, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन। यही कारण है कि ज्यादातर लोग रेलवे की नौकरी करना पसंद करते हैं। भारतीय रेलवे की नौकरियों को चार ग्रुप में बांटा गया है जिसमें ए, बी, सी और डी ग्रुप है। इसमें ग्रुप सी और डी के पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भविष्य सोच कर सकते हैं।
12वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, टिकट कलेक्टर, जूनियर टाइम कीपर, रेलवे कॉन्स्टेबल, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों पर नौकरी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर के लिए 600 से ज्यादा पद खाली, जानें पूरी प्रोसेस
रेलवे की नौकरी में शुरुआती वेतन 25 हजार से 45 हजार रुपए तक हो सकता है। इसके अलावा मुफ्त या रियायती ट्रेन यात्रा, रेलवे क्वार्टर, मेडिकल सुविधाएं, पेंशन और ग्रेच्युटी भी मिलती है। रेलवे कर्मचारी का साला पैकेज लगभग 3.5 लाख से 5.5 लाख रुपए तक पहुंच सकता है।
रेलवे में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड या रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के जरिए आवेदन करना होता है। समय-समय पर रेलवे में भर्तियां निकाली जाती हैं जिसमें योग्यता के अनुसार आवेदन किया जाता है। परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, मैथ, साइंस और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा स्किल टेस्ट भी होता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में फिट होने के बाद भर्ती पूरी होती है। सभी चरणों में उम्मीदवारों को पास होने के बाद मेरिट के आधार पर सलेक्ट किया जाता है।