बीसीसीआई अंपायर (सौ. सोशल मीडिया)
BCCI Umpire Qualification: भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं और उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। देश में ज्यादातर युवा क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं। लेकिन यह खेल सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है बल्कि क्रिकेट में अंपायरिंग भी एक बेहतर भविष्य है। जिसमें नाम, सम्मान और अच्छी कमाई हो सकती है।
अगर आपको क्रिकेट की समझ और नियमों की जानकारी है तो अंपायर बनकर बीसीसीआई में करियर बना सकते हैं। आज हम आपको बीसीसीआई में अंपायर बनने से जुड़ी पूरी जानकारी बताएंगे।
अंपायर बनने के लिए पहले क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं है लेकिन इसके नियमों तकनीक और मैच स्थितियों की गहरी समझ बेहद आवश्यक है। साथ ही अच्छी कम्युनिकेशन स्किल और सटीक निर्णय क्षमता, साफ विजन और लंबे समय तक खड़े रहने की शारीरिक शक्ति भी आवश्यक गुणों में शामिल हैं।
अंपायरिंग के लिए राज्य क्रिकेट संघ की सदस्यता लेने से शुरू होती है। इसके बाद उम्मीदवार को राज्य स्तर पर आयोजित मैचों में अंपायरिंग का अनुभव हासिल करना होता है। यही अनुभव आगे चलकर बीसीसीआई के लेवल 1 अंपायर एग्जाम के लिए पात्र बनाता है।
बीसीसीआई हर साल लेवल 1 अंपायर परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा से लगभग तीन दिन पहले कैंडिडेट्स को कोचिंग क्लास दी जाती है। जिसमें नियमों मैच सिचुएशन और अंपायरिंग की बारीकियों को समझाया जाता है। परीक्षा मेरिट बेस्ड होती है। लेवल 1 पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंडक्शन कोर्स कराया जाता है और फिर उन्हें प्रैक्टिकल और ओरल टेस्ट से गुजरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु में फील्ड असिस्टें के पदों पर भर्ती, 67 हजार से ज्यादा सैलरी, तुरंत करें अप्लाई
इसके बाद उम्मीदवार लेवल 2 परीक्षा के लिए पात्र बनता है, जिसे लेवल 1 पास करने के एक साल के भीतर देना अनिवार्य होता है। लेवल 2 क्लियर होने के बाद मेडिकल और फिजिकल टेस्ट होते हैं। सभी चरण सफलतापूर्वक पूरा करने पर उम्मीदवार को बीसीसीआई का सर्टिफाइड अंपायर घोषित किया जाता है। घरेलू स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंपायरों को बीसीसीआई की ओर से आईसीसी पैनल के लिए भी सिफारिश की जाती है।
अंपायर की कमाई उसके ग्रेड और मैच स्तर पर निर्भर करती है। बीसीसीआई घरेलू अंपायरों को आमतौर पर तीन ग्रेड A, B और C में वर्गीकृत करता है।
अनुभव के साथ-साथ प्रदर्शन और मैच कैटेगरी बढ़ने के साथ-साथ कमाई भी तेजी से बढ़ती है। इंटरनेशनल स्तर पर यह रकम कई गुना अधिक हो सकती है। ऐसे में युवाओं के लिए अंपायर बनने का सपना एक बेहतर भविष्य की संभावनाओं को बढ़ा सकता है।