जॉन सर्च (सौ. फ्रीपिक)
Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे प्रोफेशनल्स के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के साथ काम करने का शानदार मौका आया है। मंत्रालय ने यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
केंद्र सरकार के अधीन काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए वित्त मंत्रालय एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने विभिन्न श्रेणियों में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती इन प्रोफेशनल्स के लिए है जो आर्थिक नीतियों के निर्माण में योगदान देना चाहते हैं।
उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र, वित्त, आईटी में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पदों के अनुसार 1 से 8 वर्ष का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। यंग प्रोफेशनल पदों के लिए फ्रेशर्स या कम अनुभव वाले उम्मीदवार भी विचार योग्य हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- BEL में 100 से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 से 50 वर्ष तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार इसमें छूट भी मिलेगी।
इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि उम्मीदवारों को किसी भी कठिन लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के बाद योग्य उम्मीदवारों को सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार वित्त मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट finmin.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिनों के भीतर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ताकि किसी भी गलती की संभावना न रहे।
यह भर्ती फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट जॉब है। शुरू में नियुक्ति सिर्फ एक साल के लिए होगी और प्रदर्शन के आधार पर इसे बढ़ाया जाएगा। किसी एक पद पर 3 साल और विभाग में कुल साल से ज्यादा काम नहीं किया जा सकेगा। साल में सिर्फ 8 छुट्टियां मिलेंगी। उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, मकान भत्ता और मेडिकल सुविधा नहीं मिलेगी। सिर्फ आधिकारिक यात्रा पर ही टीए डीए दिया जाएगी।